A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बांदा में 4831 ने छोड़ी आरओ और एआरओ की परीक्षा

बांदा में 4831 ने छोड़ी आरओ और एआरओ की परीक्षा

 

बांदा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आरओ व एआरओ की परीक्षा रविवार को जिले के 16 केंद्रों पर हुई। इसमें हमीरपुर, झांसी और चित्रकूट जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए पंजीकृत 7584 अभ्यर्थियों में से 2753 ने परीक्षा दी जबकि 4831 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह से परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ लग गई। अभ्यर्थियों की सघन तलाशी व चेहरा पहचान के बाद प्रवेश दिया गया।

पहली बार हर केंद्र में एक सेक्टर व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए। डीएम जे रीभा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद कंट्रोल रूम का देखा। केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। उधर मंडलायुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस ने अतर्रा के हिंदू इंटर काॅलेज में परीक्षा का निरीक्षण किया। कंट्राेल रूम देखने के बाद कक्ष नियंत्रकों से जानकारी ली। इस दौरान सीओ प्रवीण कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। डीएम जे रीभा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम में पल पल की निगरानी रखने के निर्देश दिये।

पहली बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक सेक्टर व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी थी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। कहीं भी किसी को काेई परेशानी नहीं हुई। -दिनेश कुमार, डीआईओएस

कुछ इस तरह के आए सवाल

किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। प्राना पोर्टल का उपयोग क्या है, द पॉपुलेशन बम पुस्तक किसने लिखी और ब्रह्मा जी का मंदिर कहां हैं, किस और राष्ट्रमंडल खेल कहां होंगे। कुछ ऐसे सवाल रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों से पूछे गए। 180 मिनट में 200 प्रश्नों को हल करने में ज्यादातर परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। प्रश्नपत्र में 140 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 60 सामान्य हिंदी से जुड़े पूछे गए।

आरओ-एआरओ परीक्षा में प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों को दिक्कत न हो, इसके लिए रोडवेज बस स्टैंड में हेल्प डेस्क लगाई गई। इसमें कर्मचारियों को तैनात किया गया। हालांकि व्यवस्थाओं के मुकाबले परीक्षार्थी कम ही नजर आए

Back to top button
error: Content is protected !!