
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार ( सीधी) मध्य प्रदेश के
सीधी जिला के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों से दूर हो रहा पुलिस का डर
अब अपराधी इतना बेखौव हो गए हैं कि किसी की बहन बेटी रास्ते में चलना मुश्किल पड़ रहा है
भाई के होते हुए भी गुंडे मवाली नहीं बक्स रहे हैं क्योंकि सिस्टम का उन्हें कोई डर नहीं रह गया है
ऐसे ही एक घटना 25 /7/ 2025 की है जब जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलदेवा थाना रामपुर नैकिन का है जो अपने घर से अपने बहन को लेने मोटरसाइकिल से निकल पड़ा और मोहनिया टनल के पास से लेकर के घर के लिए वापस आ रहा था तभी ग्राम के मंदर जुड़ा नाला के पास एक स्कॉर्पियो और एक कैंपर गाड़ी खड़ी थी और अपिल पांडे चेतू पांडे और प्राणु पांडे निकले और गाली गलौज करने लगे मुझे रुकवा कर मैं सिर्फ यही पूछा कि मेरी गलती क्या है तभी और अन्य लोगों के साथ मुझे बैट और स्टंप से हाथ सर पर और कमर में मारने लगे जिसके दौरान मेरा सर भी फट गया जब बहन बीच बचाव करने लगी तब सभी आरोपियों द्वारा मेरे बहन के ऊपर टूट गए लात घुसो से मारा और बद्दी बद्दी गालियां देते रहे हमारे आंखों के सामने हमारे बहन की लज्जा भंग की गई है महिला डरी और सहमी हुई है और एक जवान भाई चूड़ी पहनकर घर में बैठा है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कानून बहुत पहले से चूड़ी पहन चुकी है अगर कानून चूड़ी ना पहनी होती तो ऐसी घटना होना बहुत मुश्किल है क्योंकि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं
अपराधी यहां तक भी नहीं माने अपिल पांडे चेतू पांडे और प्राणु पांडे मुझे और मेरी बहन को कैंपर गाड़ी में उठा कर अपने घर ले गए जिसका गाड़ी नंबर MP 53 GA3388 था इसके बाद यह बोलने लगे कि तुम लोग यह बात किसी को ना बताओ हम अस्पताल ले चल के दवाई करवा देंगे और घर छोड़ देंगे थोड़ा बहुत पैसा रुपया दे देंगे लेकिन तब तक धीरे-धीरे हमारे घर वालों को कुछ जानकारी हो गई और पुलिस के आने के बाद हम लोग इनके चंगुल से छूट पाए हम लोगों को राजीनामा के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और दबाव बना रहे थे जान से मारने की धमकी दी गई जब हम लोग वहां से निकले तो रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार करवाने के बाद थाना पहुंचे प्राथमिक रिपोर्ट पर और साक्ष्य के आधार पर B N S की धारा 126( 2) 140(3) 296 ;115 (2) 3 5 दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई भी अपराधी सलाखों के पीछे नहीं है आखिरकार पुलिस के ऊपर किन लोगों का दबाव है और अपराधी खुले आसमान में बेखौफ घूम रहे है तो क्यो क्या जिला पुलिस अधीक्षक सीधी जिला कलेकटर सीधी एवं आई जी रीवा जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई करने पर पहल करेंगे क्या?