A2Z सभी खबर सभी जिले की

बरेली। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक के प्रसार एवं दो के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार रामनगर में खंड विकास अधिकारी हर्षेन्दर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सतत् विकास लक्ष्य एवं सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण पर पीपीटी आदि द्वारा चर्चा करते हुए सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल पर ग्राम पंचायत की भूमिका एवं गतिविधियों पर चर्चा की।

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक एवं दो हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण रामनगर में संपन्न

बरेली। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक के प्रसार एवं दो के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार रामनगर में खंड विकास अधिकारी हर्षेन्दर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम बीडीओ द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य और महत्व पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा सतत् विकास लक्ष्य एवं सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण पर पीपीटी आदि द्वारा चर्चा करते हुए सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल पर ग्राम पंचायत की भूमिका एवं गतिविधियों पर चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर, धीरेश गौड़, शोएब रजा, विकास कुमार ने सतत विकास लक्ष्य एवं उसके स्थानीयकरण पर चर्चा करते हुए नौ थीम गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव, के विजन, थीम संबंधित स्थानीय लक्ष्य एवं टारगेट पर चर्चा कर समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के प्रथम संस्करण के प्रसार और द्वितीय संस्करण के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए प्रोजेक्टर से ऑनलाइन विभागीय प्रपत्र के प्रश्नों पर चर्चा कर भरना सिखाया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव करन सिंह, राम बाबू, मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर संजय सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के कंप्यूटर ऑपरेटर चंचल, खंड प्रेरक धर्म वीर आदि का विशेष सहयोग रहा है। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक, विभिन्न सहयोगी विभागों के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के समापन पर एडीओ पंचायत कृष्ण दत्त शर्मा ने राज्य प्रशिक्षकों, ग्राम प्रधान सहित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संपादक विमल कांत जिला बरेली उत्तर प्रदेश वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!