
🚨 सराहनीय सेवा | “पुलिस बनी परीक्षक की फरिश्ता – उन्नाव में समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंची छात्रा”
📍उन्नाव | दिनांक: 27 जुलाई 2025 | रिपोर्ट – एलिक सिंह
एक तरफ जहां अक्सर पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्नाव पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया जिसने न सिर्फ एक छात्रा को उसकी परीक्षा समय पर दिलाई, बल्कि भरोसे की मिसाल भी कायम की।
आज दिनांक 27.07.2025 को लखनऊ से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देने उन्नाव आई एक छात्रा, अपने पिता के साथ रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी हुई थी। रेलवे फाटक बंद होने के कारण छात्रा परीक्षा केंद्र पहुंचने में विलंब के चलते बेहद तनाव में थी और उसकी आंखों में निराशा साफ दिखाई दे रही थी।
उसी समय ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष सफीपुर श्री सुब्रत नारायण की नजर छात्रा पर पड़ी। उन्होंने एक पल की भी देरी किए बिना मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए अपने सरकारी वाहन में छात्रा व उसके पिता को नजदीकी वैकल्पिक रास्ते से स्वयं परीक्षा केंद्र तक छोड़ने का निर्णय लिया।
🚗 गंतव्य: जी.जी.आई.सी. सफीपुर परीक्षा केंद्र
🕒 समय: निर्धारित परीक्षा समय से कुछ मिनट पहले
थानाध्यक्ष की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने ना केवल छात्रा को उसकी परीक्षा दिलवाई, बल्कि एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की नहीं, बल्कि समाज की संवेदनशील रीढ़ भी है।
परीक्षा केंद्र पहुंचने पर छात्रा और उसके पिता ने उन्नाव पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि –
“हम समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस ने जो किया, वह शायद हम ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे। थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण हमारे लिए आज भगवान के रूप में आए।”
📸 जनता बोली – यही है यूपी पुलिस का नया चेहरा!
यह घटना पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों के जनसेवा व तत्परता के जज़्बे की मिसाल है। ऐसे छोटे-छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्य, पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की खाई को पाटने में सहायक सिद्ध होते हैं।
📰 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083