
पुलिस मुठभेड़ में सराफ से लूट के तीनो आरोपी गिरफ्तार, सरगना के पैर में लगी गोली,
बांदा जिले में सराफ से लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को औगासी पुल के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसमें सरगना प्रभाकर के पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मरका गांव निवासी करन सोनी जेवरात कारीगर है। 25 जुलाई को वह बाइक से फतेहपुर से वापस अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने जेवरात से भरा बाइक और नगदी लूट ली।
सूचना के मिलते ही एसपी पलाश बंसल ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सीओ सौरभ सिंह के नेतृत्व में एसओजी तथा मरका पुलिस की टीमे लगाई थी। शनिवार की देर रात सीओ सौरभ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में औगासी पुल के नजदीक सर्च ऑपरेशन चल रही थी। तभी बाइक से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर अचानक फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरगना प्रभाकर उर्फ चेतन के पैर में गोली लगी।
66 हजार नकदी व जेवरात बरामद
सरगना के घायल होते ही ईशान जोशी तथा अभिषेक कुमार ने अपने आप को सरेंडर कर दिया। तीनों बदमाशों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। अपर एसपी शिवराज ने बताया कि सभी बदमाश फतेहपुर जनपद व गाजीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह शातिर किस्म के अपराधी होने के साथ इनका अपराधिक इतिहास है। बदमाशों के पास लूट की 66 हजार नकदी व जेवरात बरामद हुए हैं। टीम में सीओ सौरभ सिह, मरका थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।