A2Z सभी खबर सभी जिले कीकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकबोकारोमनोरंजनमौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलव्यापारशिक्षासड़क परिवहनसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की शिकायत

गढ़वा: जिले के सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अवैध रूप से 30-30 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से: जिले के सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अवैध रूप से 30-30 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया अनीता देवी और उनके पति हनुमत यादव पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और वसूली गई राशि की तत्काल वापसी की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मामले की जानकारी पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दी गई थी। एसडीओ ने 8 मई को स्थल निरीक्षण कर आरोपों को सही पाया और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद धुरकी थाना में मुखिया पति हनुमत यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन अब तक न तो वसूली गई राशि लौटाई गई है और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है।

 

लाभुकों का आरोप है कि शिकायत के बाद उन्हें मुखिया पति द्वारा धमकाया भी जा रहा है, जिससे वे भय और तनाव में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।

 

आवेदन देने वालों में मालती देवी, अजय राम, उर्मिला देवी, तारा देवी, शिवपति देवी, रेशमी देवी, सबिता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि गरीबों के हक पर डाका न डाल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!