
ब्यूरो चीफ : पृथ्वीराज सरकार (साहिबगंज)
साहिबगंज/राजमहल: राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बुधवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा साहिबगंज एवं संगठन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया शाखा साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान एवं सूर्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के टीम के सहयोग से निःशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा,एसडीओ श्री सदानंद महतो, अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ,आईएमए के डॉ विजय कुमार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. शिविर में कुल 5 हाइड्रोसील मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन डॉक्टर विजय कुमार के माध्यम से किया गया। साथ ही शिविर में निशुल्क दवा की व्यवस्था ममता मेडिकल साहिबगंज के माध्यम से की गई थी. मौके पर केशव प्रसाद तिवारी अनिल कुमार गुप्ता हरेंद्र कुमार पासवान सुबोध ठाकुर बसंती प्रियंका सहित अन्य मौजूद थे.
लघु सिंचाई विभाग के राजमहल कार्यालय का उद्घाटन.
लघु सिंचाई विभाग के राजमहल कार्यालय जो कुछ दिन पूर्व तकनीकी कर्म से साहिबगंज जिला मुख्यालय में शिफ्ट हो गया था। उसे माननीय विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा जी के माध्यम से दिशा की बैठक में प्रस्ताव लिए जाने के उपरांत राजमहल में पुनः शिफ्ट किया गया. प्रखंड कार्यालय भवन में लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय का उद्घाटन माननीय विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा व एसडीओ सदानंद महतो के माध्यम से संयुक्त रूप से किया गया। विधायक ने कहा कि राजमहल कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से अनेकों कार्य होना है।जिसके लिए कार्यालय का होना अति आवश्यक था। ताकि क्षेत्र के लोग जनहित की समस्या को लेकर कार्यालय में अपनी बातों को रख सकें उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लघु सिंचाई से जुड़ी लंबित प्रोजेक्ट एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजने का कार्य करें।मौके पर सहायक अभियंता चेतन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।