
बाबा योगी सरकार मे नहीं रह पा रहीं बहन बेटियां सुरक्षित गुंडे मवालियों का हो रहा राज, इलाके की पुलिस बैठी मोहन धारण करके
खबर उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मलपुरा से है पीड़िता पूजा पुत्री पप्पू सिंह निवासी नगलाखेमा धनौली, थाना मलपुरा, आगरा की निवासिनी है, तथा प्रार्थिया ट्यूबर क्लोसिस (तपेदिक) के रोग से पीडित है जिसका इलाज सफरदगंज दिल्ली में चल रहा है,
कि प्रार्थिया के पडीस में आकाश पुत्र प्रेम सिंह नाम का व्यक्ति रहता है जो काफी शातिर व गुण्डा किस्म का व्यक्ति है, तथा पीड़िता पर बुरी नजर रखता है कि घटना दिनांक 21/07/2025 को समय लगभग रात्रि 2.00 बजे की है कि पीड़िता अपने इलाज हेतु दिल्ली जा रही थी,
कि अचानक उपरोक्त आकाश ने पीड़िता को रोका और कहा कि तुमने मेरी पत्नी से क्या कहा है पीड़िता ने मना किया कि मैने तुम्हारी पत्नी से कुछ नहीं कहा है इसी बात से नाराज होकर उपरोक्त आकाश पुत्र प्रेम सिंह व उसकी पत्नी ममता पत्नी आकाश व आकाश की माँ कमला देवी पत्नी प्रेम सिंह सभी निवासीगण नगला खेमा थाना मलपुरा, जिला आगरा सभी ने प्रार्थिया को पकड लिया तथा गन्दी गन्दी गालियाँ दी तथा मारपीट की तथा घर में इंट पत्थर फेंके तथा दरवाजे पर ईंट पत्थर फेंके और जान से मारने की धमकी देकर कहा कि साली हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तो तुझे व तेरी मामी को जान से मार देंगे,
*अथवा तुझे व तेरी मामी व तेरे रिश्तेदारों को झूठे केस में फंसवाकर जेल में सडवा देंगे। माता पिता का देहान्त हो चुका है तथा प्रार्थिया अपनी विधवा मामी के साथ रहती है उपरोक्त विपक्षीगण लगातार पीड़िता को बदनाम कर पीड़िता व उसकी मामी को घर से भगा देना चाहते हैं, *
उक्त घटना की शिकायत प्रार्थिया ने थाना मलपुरा पर की परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे विपक्षीगणों के हौसले बुलन्द हैं उपरोक्त विपक्षीगण अभी भी लगातार प्रार्थिया व उसकी मामी का भी शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं, *
*पीड़िता भयभीत व आतंकित है पीड़िता को डर है कि उपरोक्त विपक्षीगण पीड़िता व उसकी मामी व रिश्तेदारों के साथ किसी साजिश के तहत कोई संगीन घटना घटित कर सकते हैं, अब देखना यह होगा कि इलाके की पुलिस गुंडों मावालियों के खिलाफ कार्रवाई करती है या ऐसे ही गुंडे मावालियों का राज चलता रहेगा।, *