A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्रिकेटखेलदेश
Trending

भारत की टीम में 3 बदलाव, अंशुल कंबोज का डेब्यू, करुण नायर बाहर..

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में अंशुल कंबोज ने टेस्ट डेब्यू किया है.

नई दिल्ली:-भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में टॉस हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मतलब ये कि भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का भी ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है तो वहीं भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं.

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया में हुए 3 बदलावों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अंशुल कंबोज इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं करुण नायर टीम से बाहर हैं. उनकी जगह साई सुदर्शन को मिली है. भारतीय टीम में चोट के चलते बाहर हुए नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया है.

इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव
इंग्लैंड की प्लेइंग XI की बात करें तो वहां सिर्फ एक बदलाव है और वो इंजरी के चलते किया गया है. इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर की जगह लियम डॉसन को मिली है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

टॉस हारकर क्यों खुश हो गए शुभमन गिल?
मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस के लिए आए भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी कन्फ्यूज थे. अपनी इस कन्फ्यूजन का खुलासा उन्होंने खुद ही किया. गिल का ये कन्फ्यूजन पिच के मिजाज को लेकर था. दरअसल, वो इस बात से कन्फ्यूज थे कि टॉस जीतकर क्या फैसला लेते? ऐसे में जब टॉस हारे तो उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ टॉस हारे क्योंकि उनके दिमाग में कन्फ्यूजन था.


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष जा सकती है। भारतीय टीम के इस मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। भारत के लिए यह मैच अहम है इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक ऐसी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी जिसके साथ वह इस मैच को अपने नाम कर सकें।

तो मैनचेस्टर का किला भेदने के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने के ऐसे तुरुप के इक्के को मैदान में उतारेंगे जोकि इस मैच में भारत को जीत दिला सके। उस खिलाड़ी को इस मैच में शामिल करने के लिए गंभीर एक खिलाड़ी की बलि चढ़ा सकते हैं।

चोट की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया
भारतीय टीम मौजूदा समय में चोट की समस्या से जूझ रही है। भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप पहले ही कमर की समस्या से जूझ रहे हैं उनका अगले मैच में खेलना अभी तय नहीं है। वह मैनचेस्टर मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ असहज भी नजर आए। वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह हाथ में चोटिल होने के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद ही टीम में अंशुल की एंट्री हुई है।

प्रसिद्ध कृष्णा पर नहीं दिखाया भरोसा!
गौतम गंभीर इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा नहीं दिखाएंगे। दरअसल प्रसिद्ध कृष्णा को शुरुआती 2 मैच में मौका दिया गया था लेकिन वह काफी महंगे साबित हो हुए थे। उन्होंने इंग्लिश टीम पर खूब रन लुटाए थे जिस कारण गंभीर अगले मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा पर विश्वास भरोसा नहीं करेंगे। अगर गंभीर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग में मौका देते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय को इसका खामियाजा भरना पड़ सकता है।

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!