
सहारनपुर में प्लॉट विवाद बना खूनी संघर्ष – पीजीआई में घायल युवक की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर। जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढिक्का कला में प्लॉट पर नींव भरने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि परिवार के अन्य कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना 21 जुलाई की है, जब वादी शहीद पुत्र यासीन के अनुसार, चार आरोपी—उस्मान, जावेद, जर्रार उर्फ भूरा और अब्दुल करीम—बिना किसी चेतावनी के उनके घर में घुस आए और उनके बेटे अब्दुल रहीम उर्फ सोनू पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनू को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां 23 जुलाई को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के दौरान सोनू को बचाने आए परिवार के अन्य सदस्य अहतेशाम, तज्जमुल, नईम और तबस्सुम भी हमलावरों की मारपीट का शिकार हुए और घायल हो गए।
👉 पुलिस ने तेजी दिखाई, चारों आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने एसबीडी अस्पताल में दबिश देकर चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि घटना की वजह प्लॉट की नींव भरने को लेकर पुरानी रंजिश थी, जो इस खूनी संघर्ष में बदल गई।
👉 हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन डंडे और एक फावड़ा बरामद किया, जिनसे सोनू की हत्या की गई थी। पकड़े गए चारों आरोपी ग्राम ढिक्का कला के रहने वाले हैं।
👉 गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
घटना के बाद ग्राम ढिक्का कला में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय है। आरोपीगण को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
📌 यह घटना न केवल जमीन विवाद की भयावहता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि समय रहते सुलह-समझौता न हो तो एक नींव के नीचे कई जिंदगियां दब सकती हैं।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083