A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता मे समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो का सही तरीके से संचालन एवं बच्चों की उपस्थिति के सम्बन्ध मे विस्तार से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक की गईं l

गया, 23 जुलाई 2025, ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आगनवाड़ी केंद्रों का सही तरीके से संचालन एवं बच्चो की उपस्थिति के संबंध में विस्तार से सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियामिय निरीक्षण करवाया जाता है और निरीक्षण प्रतिवेदन सीधे विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। हर महीने सीडीपीओ द्वारा 40 आगनवाड़ी केंद्र एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा 75 केंद्रों की जांच की जानी रहती है। जून माह में सीडीपीओ द्वारा 540 एवं महिला पर्यवेक्षकों द्वारा 4114 की संख्या में आगनवाड़ी केंद्रों की जांच की गई है।
ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी आगनवाड़ी केंद्रों को समय पर संचालन करवाये। समय पर पूरी गुणवत्तापूर्ण खाना बच्चो को मिलता रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सभी केंद्रों पर बच्चो की पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करवाये। जिस केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति कम है, उन टोलों में जाकर अभिभावको के साथ बातचीत करें जागरूक बनाएं ताकि वे अपने बच्चो को आगनवाड़ी केंद्र में भेज सके। जिला पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि साप्ताहिक रूप से सभी महिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करें, ताकि आगनवाड़ी केंद्रों में जो कमियां है, उसे समाधान करवाया जा सके।
बच्चों को पौस्टिक भोजन हर हाल में खिलाये ताकि सभी बच्चों तंदुरस्त रहे। बच्चो के ग्रोथ पर पूरा ध्यान रखे।
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जो सेविका/ सहायिका द्वारा सही से आगनवाड़ी केंद्रों का संचालन नही करते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करे।
सभी आगनवाड़ी केंद्रों में टॉयलेट एवं नल जल की सुविधा रखें, जहां सुविधा नही है उन केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाए। हर हाल में सभी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था पूरी रहे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!