
सक्ती जिला स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति की उड़ी धज्जियां…
स्वास्थ्य विभाग की सूची में 17, प्रभारी मंत्री अनुशंसित सूची में 22 तो वहीं कलेक्टर ने 21 का किया स्थानांतरण…
शक्ति समाचार-छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य विभाग की स्थानांतरण नीति 2025 के अनुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रमुख याने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्रेषित स्थानांतरण प्रस्ताव पर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा अनुशंसित सूची में शामिल कर्मचारियों का जिलाधीश के द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी करना था पर सक्ती जिले में स्थानांतरण नीति की घोर उपेक्षा के परिणाम स्वरूप CMHO के सूची में शामिल 17 नाम, प्रभारी मंत्री की सूची में बढ़कर 22 कैसे हो गए ? तो वहीं जिलाधीश की अंतिम स्थानांतरण सूची में कम होकर 21 कैसे हो गया ? यह गड़बड़झाला स्थानीय विभागीय अधिकारी_ कर्मचारियों के बीच अचरज का विषय होने के साथ इस पर तरह_तरह की चर्चा व्याप्त है।
इस अव्यवस्था के शिकार कुछ कर्मचारी कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ मन ही मन जिम्मेदार लोगों को गालियां दे रहे हैं ।
इस संबंध में तत्कालीन CMHO कृपाल सिंह कंवर सूची भेजने के बाद की स्थिति के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं जिलाधीश अमृत विकास टोपनो प्रभारी मंत्री के सर ठीकरा फोड़ अपने दायित्व से बच रहे हैं। सक्ती जिला हेल्थ विभाग में कुल मिला कर स्थानांतरण नीति 2025 की धज्जियां उड़ाने खुल कर खेला हुआ है, जिस पर प्रभारी मंत्री और शासन का दामन दागदार होने से नहीं बच सकता…समुचित कार्यवाही का इंतजार है।