A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

विधायक निधि से मिलेगा नया शव वाहन जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए लिए गए निर्णय रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

    सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार 23 जुलाई 25/कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विधायक नीना वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

 

विधायक श्रीमती वर्मा ने विधायक निधि से एक शव वाहन उपलब्ध कराने की बात कही। इस वाहन में लगने वाले ईंधन का भुगतान रोगी कल्याण समिति करेगी। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया गया कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से कचरा संग्रहण हेतु दिन में दो बार वाहन भेजे जाएं। साथ ही परिसर में लगे बेतरतीब प्रचार होर्डिंग और पोस्टरों को व्यवस्थित करने और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्णय भी लिया गया, जिससे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा सके।

 

अस्पताल कॉरिडोर में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था करने, किचन, लॉन्ड्री एवं सुरक्षा सेवाओं में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर केवल राशि कटौती नहीं बल्कि पेनल्टी और टेंडर निरस्तीकरण जैसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एक फुल टाइम सिक्योरिटी ऑफिसर आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किए जाने का भी निर्णय लिया गया।

 

बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति के पास पर्याप्त राशि है। निर्देश दिए गए कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु इसका उपयोग किया जाना चाहिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024–25 के आय–व्यय तथा 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक की अवधि के आय–व्यय का अनुमोदन किया गया।

 

जिला चिकित्सालय धार में मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड में जरूरत के अनुसार टीन शेड निर्माण के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय की मैटरनिटी विंग में दो नए एसी लगवाने के संबंध में भी सहमति बनी। समिति द्वारा निर्मित बंद दुकान क्रमांक-03 को पूर्ण किराये पर देने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ शिंदे, सिविल सर्जन डॉ बर्मन भी उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!