A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्र

कोरबा -अंबिकापुर नई रेल लाइन फाइनल सर्वे को मंजूरी मिली

छत्तीसगढ के पॉवर हब कोरबा से अंबिकापुर एवं गड़चिरोली से बचेली( बीजापुर होते हुए) नई रेल लाइन को फाइनल सर्वे के लिए रेलमंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। कोरबा से अंबिकापुर 180 किमी•एवं गड़चिरोली से बचेली(‘बीजापु होकर) 490 किमी• की नई रेल लाइन निर्माण फाइनल सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने की मंजूरी मिल चुकी है। कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ के महत्वपूर्ण क्षेत्रो को रेल लाइन से जोड़ने एवं गड़चिरोली से बचोली रेललाइन महाराष्ट्र व छत्तीसगढ के साथ साथ तेलंगाना ओड़िसा आंध्रप्रदेश राज्यो के सीमावर्ती इलाको के साथ बेहतर रेल कनेक्टिविटी के उद्देश्य से बनाई जा रही है। कोरबा से अंबिकापुर रेल लाइन को मंजूरी मिलने से छत्तीसगढ के उत्तरी क्षेत्र मे दो प्रमुख शहरो कोरबा व अंबिकापुर के साथ ही आसपास के क्षेत्रो मे यात्री यातायात माल परिवहन को मदद मिल सकता है। इसी प्रकार गड़चिरोली से बचेली रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ के क्षेत्रो को रेल नेटवर्क से जोड़ने के साथ इन क्षेत्रो की आर्थिक शैक्षणिक एवं रोजगार के क्षेत्रो मे भी प्रोत्साहन मिलेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!