
मंगलाराम बरोलिया के घर एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या व गुरुवार को महा प्रसादी का आयोजन।
पाली प्रताप नगर में मंगलाराम बरोलिया के घर बुधवार को रात्रि को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या वह 28 अगस्त 2025 गुरुवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया आयोजन के मोके पर रैगर जटीया सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र मोर्य पूर्व अध्यक्ष पारस मल मौर्य ,मनीष तिलक, खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार, रेगर समाज रोहट ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र मोर्य द्वारा मंगलाराम बारोलिया को बाबासाहेब की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया मंगलाराम व उनके पुत्रों द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ो भाई बंधु मौजूद रहे।






[yop_poll id="10"]