[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

नागौद में भाजपा संगठन की बैठक संपन्न

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सतना/नागोद:भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष पं० भगवती प्रसाद पाण्डेय जी ने विधानसभा नागौद के शक्ति केंद्रों की अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनमें जुनून जगाने का काम कर दिया है। आज सामुदायिक भवन रावना टोला नागौद में विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं शक्ति केंद्रों के संयोजकों के अलावा जिला महामंत्री श्रीमती सरोज गूजर , उपाध्यक्ष बहिन श्रीमती किरण सेन, कोषाध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता, मंडल जसो के प्रभारी श्रीकृष्ण द्विवेदी जी के साथ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर पार्टी के पुरोधा एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की विषय वस्तु पर विचार रखते हुए जेपी गुप्ता जी ने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की *मन की बात* सर्वहारा वर्ग के लिए *जन की बात* प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रायः सभी घरों में सुनी जाती है। हमें इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को जन जन से जोड़ने वाला बनाना होगा। इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए आज संगठन की बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय जी ने बताया कि हमें कार्य के विकेंद्रीकरण पर बल देते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है तभी तय समय पर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगामी *17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक* चलने वाले सेवा पखवाड़ा को विविध रूपों में करना होगा जैसे कि स्वछता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं वोकल फार लोकल का प्रचार प्रसार इत्यादि को आगे बढ़कर अपने अपने क्षेत्र में उत्साह के साथ करना होगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नागौद पुलकित टंडन ने अपने विचार रखे और अंत में आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष जसो प्रबल सिंह परिहार जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परसमनिया राघवेन्द्र रावत, अटरा के आशीष कुशवाहा , उचेहरा के अनुराग सिंह , भरहुत के श्री राजनीश लोधी, ज्ञानेंद्र पाण्डेय , लखनलाल मिश्रा , विश्वंभर प्रसाद द्विवेदी , महामंत्री श्री विजयकांत नामदेव जी, श्रीमती स्नेहलता बैरागी , विपेंद्र सिंह परिहार, श्रीमती सरोज सिंह, पुरुषोत्तम सोनी , बृजेंद्र गुप्ता , मनीष कुमार द्विवेदी , रोशन पाण्डेय , उमेश प्रताप सिंह अमकुई, अशोक चौबे , अरुण प्रताप सिंह पप्पू , रामभगत विश्वकर्मा के अलावा पार्टी के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!