
+++++++++++++++++++++++++ वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर ,गुरूवार 28/8/2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरूवार 28 अगस्त को कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर लॉच किया है। जानकारी के अनुसार स्कूटर ऑर्बिटर लॉच होने के बाद, आईक्यूब और टीवीएस एक्स के बाद यह भारत में कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। टीवीएस कंपनी के दावे के अनुसार यह नया टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर एक बार फूल चार्ज होने पर करीब 158 किमी• तक चलेगी। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर का एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत करीब 99,900 रूपय है। प्राप्त जानकारी अनुसार टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस स्कूटर को छह विभिन्न रंगों के साथ पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स पार्किग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर पर तीन साल और पचास हजार किमी• तक वारंटी भी दी दी जायेगी। जानकारी के अनुसार टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर को दैनिक सफर मे नया अनुभव प्रदान करने के हिसाब से डिजाइन भी किया गया है। इसमे ज्यादा डिजाइनिंग एलिमेंटस भी नहीं हैं यह साफ स्वच्छ डिजाइन के साथ प्रैक्टिकल भी दिखता है। स्कूटर की सीट 845 एमएम लंबी और फ्लैट है, जो कि राइडर और पिलियन दोनो ही के लिए आरामदायक हो सकती है। इसमे 290 एमएम का स्ट्रेट फुट बोर्ड लेगरूम तथा यूटिलिटी बढ़ाता है।।इसमे फ्रंट एप्रन पर एलईडी डेटामाइन रनिंग लाइट और हैंडलबार पर एक एलईडी हेडलैंप माउंटेड है। फ्रंट एप्रन शार्प तथा प्लेन है रियर में कॉम्पैक्ट टेललाइट भी मिलेगी। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम तथा 34 लीटर का बूट स्पेस ऑर्बिटर को दैनिक उपयोग के योग्य बनाता है। इसकी प्लास्टिक बॉडी थोड़ी सस्ती फिलिंग दे सकती है। यह इलेक्ट्रिक टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटर छह रंगों के साथ पेश किया गया है-जिसमें स्टेलर सिल्वर कलर, कॉस्मिक टाइटेनियम कलर, नियाॅन सनबरट कलर, स्ट्रेटोस ब्लू कलर, मार्शियन कॉपर कलर, लूनर ग्रे कलर के साथ पेश किया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसका डिजाइन यूथ और डेली यूज करने लायक हो सकता है। किन्तु इसका प्रीमियम लुक थोड़ा सा निराशाजनक हो सकता है कंपनी के दावे के अनुसार यह स्कूटर 0 से लेकर 40 किमी• प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 6•8 सेकेंड में हासिल कर लेता है। इसकी टॉप स्पीड 68 किमी• प्रति घंटा है। इसमे दो राइड मोड इको और सिटी मिलते हैं। जानकारी के अनुसार मोटर को पॉवर देने कै लिए ऑर्बिटर में 3•1kwh का बैटरी पैक भी दिया गया है जो कि आईपी67रेटेड है। जानकारी के अनुसार यह पानी और धूल से भी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें फूल चार्ज पर 158किमी• तक की रेंज दी गई है।