
रांची: रांची के लोकप्रिय सांसद एवं देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार श्री संजय सेठ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज दिनांक 25.08.2025 को लायंस क्लब रांची हरिकनक ग्रेटर,छात्र क्लब चिकित्सक मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किशोर डेंटल रांची (शारदा बाबू स्ट्रीट,सोलिटेयर कॉम्पलेक्स)मे किया गया जिसमें डेंटल डॉ.ललित किशोर,डॉ.संध्या कुमारी एवं विधि कुमारी (सहायिका)द्वारा 19 मरीजों के दंत एवं मुख के बिमारियों की जांच की गई साथ ही उन्हें निः शुल्क दवा,टूथपेस्ट,टूथ ब्रश आदि भी उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि लायंस क्लब ऑफ हरिकनक ग्रेटर के पी.आर.ओ.लायन शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।
मौके पर डॉक्टर ललित किशोर बी.डी.एस.,एफ.ए.ओ.आई.(यू. एस.ए.)ने ठंड मौसम मे दंत एवं मुख के बिमारियों से बचने के लिए टिप्स भी दीजिए वहीं शिव किशोर शर्मा ने संजय सेठ जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उनके लंबी उम्र,एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप लायन डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा,प्रशासक सह रीजन चेयरपर्सन लायन प्रेम शंकर मिश्रा,लायन विजय कुमार पाठक,लायन अमित मिश्रा, लायन राजेश केडिया, लायन दीपक कुमार साहू,लायन सोनालिका भट्टाचार्य,लायन स्वप्ना चटर्जी,लायन पूजा बंका, लायन ममता मिश्रा,
दीपक कुमार राणा,पिंटु शर्मा, अवधेश कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने किया।निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर समाप्ति के बाद न्यू मधुकम,खादगढ़ा मे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री,बिस्कुट,टॉफी आदि वितरण की गई।
शिव किशोर शर्मा,
Mob: 6207862869