
जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सुनाया फैसला कोर्ट ने 18 अगस्त तक सभी पक्षों को अपना पक्ष लिखित देने का आदेश दिया था l कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए आदेश l राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने रखा पक्ष याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट मेजर RP सिंह सहित एडवोकेट हरेंद्र नील ,ओमप्रकाश सोलंकी ने की पैरवी सफल अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर एडवोकेट RN माथुर सहित एडवोकेट तनवीर अहमद ने की पैरवी
[yop_poll id="10"]