
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 28 अगस्त 2025,सारंगढ़-बिलाईगढ़ // आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर बिलाईगढ़ थाना एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बागलोटा एवं सबरिया डेरा टुंडरी में अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
ग्राम बागलोटा में कार्रवाई
टीम ने दबिश देकर पदुमलाल बंजारे के घर से 7 ड्रम और राजकुमार मीरी के घर से 3 ड्रम महुआ लाहन जब्त कर कुल लगभग 1000 किलो महुआ लाहन नष्ट किया। किरण बंजारे के घर से 20 लीटर शराब और एक चलती भट्टी बरामद की गई, वहीं वृंदावन के मकान से 3 लीटर शराब एवं 40 किलो लाहन जब्त किया गया।
सबरिया डेरा टुंडरी में जब्ती
यहाँ टीम ने 2 प्लास्टिक जरीकीन (प्रत्येक 15-15 लीटर) और एक पॉलीथिन (50 लीटर) में भरी कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। साथ ही 30 बोरियों में रखा लगभग 600 किलो लाहन नष्ट किया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) एवं 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, एसडीओपी विजय सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी शिवकुमार धारी, आबकारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार पाठक, हबील खलखो, लोकनाथ साहू, रामेश्वर राठिया, फागुलाल टंडन एवं पुलिस थाना बिलाईगढ़ स्टाफ शामिल रहे।