[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

संयुक्त टीम द्वारा बार्डर पर तस्करी रोकथाम

तस्कर के पास 30 बोरी यूरिया खाद को बरामद किया गया ।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

डॉ० अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं प्रशान्त कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व विश्वजीत शौरयान (आई0पी0एस0) क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष मोहाना के नेतृत्व में आज दिनांक 28.08.2025 को अपराध एवं अपराधियों व रोकथाम तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोहाना पुलिस व नायब तहसील सदर व SSB ककरहवा की संयुक्त टीम द्वारा 30 बोरी यूरिया खाद जो ग्राम पतीला में धर्मराज पुत्र श्याम चरण के घर में अवैध रूप से भंडारित किया गया था को बरामद किया गया जिसके सम्बंध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

* बरामद करने वाली वाली टीम का विवरण-*  

01. कैलाश दान AC (GD) SSB ककरहवा मय टीम ।

02. नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव ।

4.30नि0 वीरेंद्र यादव चौकी इंचार्ज ककरहवा थाना मोहाना जनपद

सिद्धार्थनगर ।

7. मु0आ0 उमेश कुमार चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

8. मु०आ० सत्येंद्र यादव चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!