[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमौसम और स्वास्थ्यराम मंदिर अयोध्यारामगढ़वन और पर्यावरणसबसे हाल की खबरेंसमाचारसरायकेलास्थानीय समाचार

श्री बंशीधर नगर में पागल कुत्ते का आतंक, तीन गांवों में दो दर्जन लोग घायल, कुत्ते से हो जाएं सावधान

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के तीन ग्रामों में मंगलवार को पागल कुत्ते के हमले से अफरा-तफरी मच गई।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के तीन ग्रामों में मंगलवार को पागल कुत्ते के हमले से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकांश मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाकर इलाज शुरू किया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव में कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया। इसमें अखिलेश राम का 6 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, बैजनाथ राम का पुत्र संतोष कुमार (36), राजू कुमार का 5 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, सूरजदेव का पुत्र राकेश कुमार (20), सुनील ठाकुर का पुत्र विशाल कुमार (6), राजू राम की पुत्री महिमा कुमारी (5) और ब्रजेश कुमार की पुत्री आराधना कुमारी (5) घायल हो गए।

भोजपुर ग्राम में भी कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें अमरेंद्र पासवान का पुत्र अर्जुन (8) और पुत्री काजल (11), अनिल कुमार की पत्नी अनीता देवी (34), नंदू भुइया की पुत्री लक्ष्मी (5) सहित कई अन्य शामिल हैं।

वहीं कधवन गांव में सलीम अंसारी की पुत्री रेशमा खातून (20), सुनील कुमार का पुत्र शिवम् (5), मुकेश कुमार का पुत्र गणेश (4), सुनील भुइया का पुत्र सुमन (5), रहीश टोप्पो का पुत्र जैसीफ (9), समसूदीन अंसारी की पत्नी जुलैखा बीबी (40), नसीम साह का पुत्र फलादी हुसैन (5), ज़यामत अंसारी का पुत्र सुलमान (9) और इंताज अंसारी की पत्नी सबरुन बीबी (34) घायल हुईं।

इसके अलावा अनिल कुमार गुप्ता का पुत्र अमित (3), मुकेश कुमार की पुत्री खुशबू (डेढ़ वर्ष), गरबांध गांव निवासी बिरझन उरांव का पुत्र लक्षणधारी (18) और हुलहूला गांव निवासी प्रेमशंकर की पत्नी साधना देवी (29) भी कुत्ते के हमले का शिकार हुए।

ग्रामीणों के अनुसार, पागल कुत्ता अचानक गांव में घुस आया और अंधाधुंध काटना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एंटी-रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है और सभी घायलों को दवा उपलब्ध करा दी गई है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!