
श्मशान घाट में पानी भरने से मृतक की बॉडी सड़क पर 2 घंटे तक पड़ी रही
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट क्षेत्र अरटिया में एक गांव में हुए दर्दनाक दर्द को देखिए—श्मशान घाट में पानी भरे होने के कारण मृतक की बॉडी करीब 2 घंटे तक सड़क पर रखी रही
अरटिया गांव के श्मशान घाट पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इस वजह से मृतक की बॉडी करीब 2 घंटे तक बाहर सड़क पर ही रखी रही। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही देख खुद पहल करते हुए जेसीबी मंगाई और मिट्टी डालकर कच्चा रास्ता बनाया। इसी मार्ग से जाकर शव का अंतिम संस्कार संभव हो पाया।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से वे इस रास्ते की मरम्मत और पक्का करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन पर संवेदनाशीलता की कमी और बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है
, “हम कई सालों से श्मशान घाट का ठोस रास्ता बनाने की गुहार लगाते रहे, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यह भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।” प्रशासन ने इस पर जल्द सुधार का आश्वासन दिया है, लेकिन सवाल ये है कि कितनी जल्दी होगा सुधार करने में