
डीडवाना-कुचामन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निः शुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जाने हेतु पार्टल चालू कर दिया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 14 सितम्बर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार कोचिंग किये जाने हेतु अपने आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन कर Cm Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर Cm Anuprati Coaching Scheme का चयन कर ड्रॉपडाउन में से Student के विकल्प पर जाकर दिनांक 14 सितम्बर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।