[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी

जनपद के समस्त थानों द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 11 वांछित एवं 21 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के आदेश के क्रम में वाछिंत/पुरस्कार घोषित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में प्रशान्त कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस बल द्वारा कुल 11 वांछित व 21 वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिन्हे नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार का विवरण

(वांछित/वारंटी)-

01-मिठाई लाला पुत्र जुक्तीलाल निवासी सागररौजा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर दण्डवाद संख्या 679/29 धारा 143,447 भादवि ।

02- फूलचन्द उर्फ छांगुर पुत्र हेमचन्द साकिन पचमोहनी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर, वाद संख्या 519/05 धारा-

323,504,506 भादवि ।

03. परमेश्वर पुत्र हंसराम साकिन भैसा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर वाद संख्या 1545/15 धारा 323,325,427 भादवि

04. हरिवंश उर्फ हरवेश कुमार पुत्र सोमई साकिन मैनिहवा टोला सिरकिहवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, वाद संख्या-63/10 धारा 323/504/506 आईपीसी । 05. प्रकाश साहनी पुत्र स्व० बनवारी साकिन दतरंगवा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर. वाद सं0 1410/09 धारा 504,506

जनपद सिद्धार्थनगर. वाद सं0 1410/09 धारा 504,506 भा०द०वि० ।

06. शहीद पुत्र नामदार साकिन आजादनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर वाद सं0 1825/01 धारा 323, 504, 506, 336 भा००वि० ।

07. कुनमुन पुत्र नर्सिंह सा० तेनुई थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर, एसटी न0 10/2017 धारा 323/504/352/506 भा0द0वि0 व 3(1)X, SC/ST 1

08. प्रदीप कुमार उर्फ अजोरे पुत्र राममिलन सा0 पोखरभिटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर वाद संख्या 182/2021 धारा 323/504 भा0द०वि० ।

09. प्रकाश लोध उर्फ प्रभुदयाल लोध पुत्र महन्थ साकिन परसाशुकुरुल्लाह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, वाद संख्या 1550/2013 धारा 4/25 आर्म एक्ट ।

10. संतोषी उर्फ संतोष पुत्र राजमन साकिन सोहास दरम्यानी टोला फुलवरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, वाद संख्या 245/2006 धारा 323/504 भादवि ।

11. राकेश पुत्र रामकमल निवासी डढिया थोना कतोवाली बांसी जनपद सि० नगर सम्बन्धित वाद संख्या-1878/13 धारा-323/504/352/427 भा0द०वि० ।

12. सन्तराम पुत्र बासुदेव निवासी सुबाषनगर बेलबनवा थाना बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या-1298/20

धारा-323/504 भा०द०वि० ।

13. रामू गौड पुत्र धमालू निवासी गाधीनगर नरकटहा थाना बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या-4372/24 धारा-60(1)

आबकारी अधिनियम ।

14. रामरूप पुत्र दलधम्मन निवासी तारा गुजरौलिया थाना बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या-470/11 धारा-148/452/323/504/506 भा०द०वि० ।

15. सुरेन्द्र पुत्र रामरूप निवासी तारा गुजरौलिया थाना बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या-470/11 धारा-60 (1) आबकारी अधिनियम ।

16. रामदीन पुत्र सजल निवासी तारा गुजरौलिया थाना बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या-470/11 धारा-60 (1) आबकारी अधिनियम ।

17. रामशरण पुत्र हरिहर निवासी गोनहाडीह थाना कोतवाली बांसी जनपद सि०नगर सम्बन्धित वाद संख्या 8320/2023 धारा-60 (1) आबकारी अधिनियम ।

18. धमालू पुत्र टीमल निवासी भरमा थाना बांसी जनपद सि० नगर सम्बन्धित वाद संख्या वाद संख्या 834/16 धारा-323/504/506 भा०द०वि० ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!