[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बुधवार को घुघली विकास खंड के कई गांवों का दौरा कर चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों से किया संवाद

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

महराजगंज।

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

महराजगंज 28 अगस्त। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बुधवार को घुघली विकास खंड के कई गांवों का दौरा कर चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं सुनीं और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने ग्राम सभा पुरैना, अहिरौली, पिपरिया, पातलकुई, भरवालिया , पोखरभिंडा स्थित चौपालों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। ग्रामीणों ने सड़क, नाली, आवास, विद्युत आपूर्ति और राशन वितरण से जुड़ी समस्याएं उठाईं। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री कन्नौजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों और श्रमिकों के हित में लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मुफ्त राशन योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह सख्त है और सभी योजनाएं पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित की जा रही हैं। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने पूर्ववर्ती गैर भाजपाई सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गरीब, किसान और आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती थी। योजनाएं कागजों तक सीमित थीं और भ्रष्टाचार चरम पर था।विधायक ने कहा कि पूर्व सरकारों ने केवल वोटबैंक की राजनीति की, जबकि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरी है, योजनाओं का लाभ सीधा पात्र लोगों को मिल रहा है और विकास कार्यों में पारदर्शिता आई है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मंडल महामंत्री मनोज जायसवाल हेमराज चौधरी, मान सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नाथू चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, निहाल सिंह, राधेश्याम गुप्ता पूर्व सभासद गुड्डू सिंह, दिनेश गिरी उर्फ पेड़ बाबा ,पूर्व प्रधान अजय पटेल प्रधान सुनील मधेशिया आदि लोग साथ मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!