
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ राकेश सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं श्रीमती वर्षा सिंगारे सहायक संचालक इन्दौर दुग्ध संघ की उपस्थिति में दुग्ध संघ के डेयरी कार्यकर्ताओं की बैठक एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। उक्त कार्यशाला में कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं पशु चिकित्सा तथा जिला धार एवं मध्य प्रदेश को दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सक्रिय रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। कृत्रिम गर्भाधान की भारत पशुधन एप पर ऑनलाईन एंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया तथा बताया गया कि ऑफलाईन कृत्रिम गर्भाधान कार्य स्वीकार नहीं किया जावेगा। शतप्रतिशत ऑनलाईन एंट्री ही मान्य होगी। कार्यक्रम में धार जिले के अनेक स्थानो से दुग्ध संघ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।