[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशकुशीनगर

जिलाधिकारी ने कस दी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगाम, बिचौलियों और अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कुशीनगर। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और जिम्मेदार अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए गए।

पंजीकृत और अपंजीकृत अस्पतालों की होगी जांच

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में संचालित सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की विस्तृत जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत, अपंजीकृत एवं पंजीकरण हेतु आवेदन किए गए सभी अस्पतालों की सूची तैयार कर प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की जाए, ताकि अपंजीकृत और अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

बिचौलियों पर होगी सख्ती, दोषी डॉक्टर भी आएंगे घेरे में

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अपनाया। उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों से अवैध वसूली करने वाले बिचौलियों की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। यदि बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को भी जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ही प्राथमिकता – जिलाधिकारी

डीएम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को पारदर्शी और समयबद्ध इलाज मिले, इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।”

अधिकारियों को दिए गए अन्य निर्देश

बैठक में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने, दवा और उपकरणों की उपलब्धता, टीकाकरण अभियान की स्थिति, आशा कार्यकर्ताओं की गतिविधियां तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मुफ्त दवा और जांच सुविधा समय से मिल सके।

बैठक में रहे अधिकारी मौजूद

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विभिन्न चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!