[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

दिनांक-28.08.2025, थाना तरयासुजान

एक अदद कार वाहन से तस्करी कर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही 10 पेटी देशी शराब ( वाहन सहित कुल कीमत लगभग 5,20,000/- रु0) के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जनपद कुशीनगर में अवैध शराब विक्री/ निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 28.08.2025 को थाना तरया सुजान पुलिस की टीम द्वारा थाना तरयासुजान क्षेत्र से चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त रंजीत पाल पुत्र दिनेश पाल सा0 सहोदर पट्टी थाना महुवाडीह जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद मारूती सुजकी SX4 कार से बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही10 पेटी में कुल 450 पाउच देशी बंटी बबली शराब की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग–*
मु0अ0सं0 273/2025 धारा 60/72आ0अधि0 थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-रंजीत पाल पुत्र दिनेश पाल सा0 सहोदर पट्टी थाना महुवाडीह जनपद देवरिया

*बरामदगी का विवरण-*
1-10 पेटी कुल 450 पाउच देशी बंटी बबली शराब ( कुल मात्रा 90 ली0 (कुल कीमत लगभग 20,000/- रु0)
2-एक अदद मारूती सुजकी SX4 रंग सिल्वर कार जिसका चेचिस नं0 MA3EFJC1S00167318 (कुल कीमत लगभग 5,00000/- रुपये)

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-उ0नि0 अंकित सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2-का0 रामनिवास यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3-का0 विशाल सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4-का0 सुनील यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
5-का0 विपिन पाण्डेय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
6-का0 गिरीश कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

 

[yop_poll id="10"]

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!