
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 28 अगस्त 2025,सारंगढ़ // जिले में लगातार जुआ, सट्टा और नशा कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज सिटी कोतवाली और कोसीर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कोसीर पुलिस ने ग्राम सिंघनपुर में छापामार कार्रवाई कर 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। आरोपी बंसीलाल यादव के घर एवं आंगन से यह शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की है, जिसमें 4 नग डबल बर्नर गैस चूल्हा, 4 गैस सिलेंडर और 16 नग तबेला शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी घर में ही भारी मात्रा में शराब तैयार कर रहा था। मौके पर 10 सफेद रंग की जेरीकन में 5-5 लीटर तथा 2 पीले रंग की जेरीकन में 15-15 लीटर शराब पाई गई।
गवाहों की मौजूदगी में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक टेसराम जांगड़े, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र सिंह ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक अंजना मिंज, आरक्षक प्रदीप रात्रे, धनंसाय कुरें, गिरजाशंकर देवागन और प्रकाश रात्रे सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।