[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गाज़ीपुर के छोटका मरदह गांव में करंट से बड़ा हादसा, छह लोग झुलसे

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

मरदह (गाज़ीपुर): बुधवार सुबह मरदह थाना क्षेत्र के दानी का पुरा स्थित छोटका मरदह गांव में करंट की चपेट में आने से छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे उस समय हुआ जब ग्रामीण क्षतिग्रस्त एलटी विद्युत लाइन की मरम्मत कर रहे थे।

घायलों में राजमंगल यादव, विनोद यादव, बेचू यादव, योगेश यादव, हरिकेश यादव और रामलखन यादव शामिल हैं। सभी झुलसे हुए लोगों को ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मरदह में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

छोटका मरदह की यादव बस्ती से गुजर रही एलटी विद्युत लाइन की केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीण इसे दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट का प्रवाह हो गया और पास में मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। रामलखन यादव, जो खुद हादसे का शिकार हुए, ने बताया कि मरम्मत के दौरान ही यह घटना घटी।

ग्रामीणों में दहशत, नरवर हादसे की याद ताजा

इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खास बात यह है कि 21 मई को ही नरवर गांव में करंट हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र के लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि एक और बड़ी घटना ने चिंता बढ़ा दी।

प्रशासन और बिजली विभाग की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलने पर जेई इस्तियाक अली ने बताया कि सूचना मिलते ही विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई। टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और तार को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

ग्रामीणों में आक्रोश

लगातार हो रहे विद्युत हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यदि समय रहते मरम्मत का काम किया गया होता तो यह हादसा नहीं होता।
पीड़ितों की स्थिति

सीएचसी मरदह के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों के शरीर पर करंट के निशान हैं।

राजमंगल यादव और विनोद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी है।

बाकी चार पीड़ित (बेचू यादव, योगेश यादव, हरिकेश यादव और रामलखन यादव) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर है।

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!