
आगरा शहर में मेट्रो रेल का कार्य प्रगति पर है जिस कारण कई जगह विशेषकर MG रोड पर यातायात का दबाव अधिक है। नागरिकों को हो रही असुविधा के दृष्टिगत आज इसी सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त, आगरा @दीपक कुमार द्वारा कैंप कार्यालय पर मेट्रो परियोजना के MD श्री अरविंद कुमार व DCP ट्रैफिक के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग के दौरान शहर में जिन जगहों पर यातायात दवाब अधिक है, वहाँ ट्रैफिक मार्शल्स की संख्या को बढ़ाने, जहाँ-जहाँ सड़क टूटने के कारण यातायात बाधित हो रहा है उन खड्डों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द भरने एवं जिन जगहों पर मेट्रो कार्य नहीं चल रहा है, उन सभी जगहों से बेरिकेड्स को शीघ्र हटवाने हेतु वार्ता की गई। इसके साथ ही अधिक यातायात दवाब वाले चौराहों को कम से कम समय के लिए बंद किए जाने हेतु भी वार्ता की गई, जिससे कि नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।