
धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुचे घटनास्थल
बी सी सी एल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 अंतर्गत गोधर मे सोनू सिंह के आवास के बाहर हुई भू धसान की घटना मे घर के बाहर कपड़ा सुखा रही महिला अंजू देवी जमीन मे समा गयी।
घर मे दूध देने आये गवाला ने महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को करीब 20 मिनट के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पीड़ित महिला अंजू देवी ने बताया की हम अपने घर के पास कपड़ा सूखा रहे थे तभी मेरे पैरो की नीचे जमीन धस गई और मै गोफ के चपेट मे आ गई और मै हिम्मत से काम लेते हुए अंदर से ही जोर जोर से आवाज लग रही थी तभी हमारे घर में दूध देने वाले ने हल्की आवाज सुनी उसके बाद उसने स्थानीय लोगों की मदद से मुझे सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही बी सी सी एल की टीम व स्थानीय पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लिया परिजनों को कहना है कि हम लोग को सुरक्षित पुनर्वास करें,सूचना मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा घटना स्थल गोधर पहुँच भू धसान स्थल का निरीक्षन किया उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से जल्द से जल्द प्रभावित परिवार को पुनर्वास करने की बात कही,उन्होंने कहा कि बी कि कि एल प्रबंधन इस घटना को प्राथमिकता के आधार पर पीड़ित को सुरक्षित स्थान और बसावे।