[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

6 घंटे की मैराथन सर्च आपरेशन में 5 वर्षीय मासूम को सुरक्षित ढूंढ निकाला

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- दिनांक 27.08.2025 को थाना गोपालगंज क्षेत्र से सागर सेवा भारती मात्र छाया शिशु ग्रह, जिला अस्पताल के पीछे, गुलाब कॉलोनी, शिवाजी वार्ड निवासी लगभग 5 वर्षीय नाबालिग बालक के गुम होने की सूचना थाना प्रभारी गोपालगंज को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर समस्त थाना प्रभारियों को तुरंत अलर्ट कर हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बच्चे के गुम होने की जानकारी सुबह लगभग 11 बजे प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा ने पूरे मामले की सतत मॉनिटरिंग करते हुए कई टीमें गठित कीं। सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में विशेष टीमें लगाई गईं जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख मार्गों एवं जिले की सीमाओं पर तत्काल चेकिंग आरंभ की गई। पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में बच्चे का फोटो प्रसारित कर निरंतर सर्च अभियान चलाया गया। कंट्रोल रूम में मिले सीसीटीवी इनपुट के आधार पर विशेष टीमें रवाना की गईं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर लगातार चेकिंग जारी रही ताकि बच्चा जिले से बाहर न जा सके।
लगातार 6 घंटे की अथक मेहनत के बाद दोपहर करीब 4 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम ने मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया। विशेष उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी गोपालगंज राजेन्द्र सिंह कुशवाहा और पुलिस कंट्रोल रूम से उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान ने लगातार सभी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान द्वारा समय-समय पर प्राप्त अपडेट्स को तुरंत संबंधित टीमों तक पहुँचाया गया और थाना प्रभारी गोपालगंज द्वारा मौके पर सक्रियता एवं निर्देशन से सभी टीमें जुड़ी रहीं। यही सतत संपर्क और समन्वय इस अभियान की सफलता का मुख्य कारण बना।इस सफल कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा की सतत मॉनिटरिंग,बीना थाना प्रभारी अनूप यादव,आर.पी.एफ. थाना बीना से थाना प्रभारी श्री कमल सिंह एवं आरक्षक अमित बामने,कंट्रोल रूम से आर.के.एस. चौहान एवं उनकी टीम,गोपालगंज से, प्र.आर. सुनील रोहित, प्र.आर. अनिल प्रभाकर, प्र.आर. दीपक व्यास, प्र.आर. अनंत, आर. अंकित तिवारी, आर. दशरथ मालवीय, आर. रणवीर सिंह,आर. स उ नि राजेश चौबे,प्रधान आरक्षक जय सिंह आरक्षक 1556 अंकित , आरक्षक चंद्रकांत ,नेकराम 1276 अंकित तिवारी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से एक्सपर्ट राहुल सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही अन्य पुलिस टीमों की सक्रिय भागीदारी रही। लगातार प्रयासों के बाद जैसे ही नाबालिग बालक सुरक्षित मिला, पूरे जिले में राहत की साँस ली गई। सागर पुलिस की यह त्वरित, समन्वित और संवेदनशील कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है बल्कि मानवीय संवेदनशीलता की भी अनूठी मिसाल है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!