
*वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
बाजरा के खेत में मिला बच्ची का शव, सुबह बकरी चराने आई थी घर से सुबह 7.30 बजे के आस पास बकरी चराने के 1 घंटे में बच्ची की हुई हत्या बच्ची की उम्र करीब 10 वर्ष के आस पास बताई गईग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेकर लगाया जाममौके पर पहुंचे एस पी सिटी फिरोजाबाद ग्रामीणों को समझाने का कर रहे हैं प्रयास, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीपुलिस थाने से महज 500 मीटर पर हुई घटनाफिरोजाबाद के थाना रिजवाली के गढ़ी पांडे की घटना।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*
[yop_poll id="10"]