
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर गुरूवार 28/08/2025-: ।प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार एसबीआई कार्ड और भारत के मार्केटप्लेस घरेलू कंपनी फ्लिपकारट एसबीआई क्रेडिट कार्ड” लाॅच किया है। जानकारी के अनुसार इस को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को एसबीआई के चेयरमैन श्रीनिवासुलु सेटी और मैनेजिंग डायरेक्टर अशिचनी कुमार तिवारी जी की मौजूदगी में लॉच किया गया है। फिलिप कारट ने एसबीआई कार्ड को ग्राहकों को उनकी अधिकतर खरीदी पर कैशबैक लाभ देने के लिए यह डिजाइन किया है।
[yop_poll id="10"]