
जगदंबा उ, प्रा, वि, खारड़ा के मेजबानी में 69वी जिला स्तरीय 14 वर्ष नेट बांल प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक।
पाली रोहट क्षेत्र के जगदंबा उच्च प्राथमिक विद्यालय खारड़ा के मेजबानी के नेतृत्व में सत्र 2025, 26 में 69 वी जिला स्तरीय विभागीय 14 वर्ष नेट बॉल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2025 से 14 सितंबर 2025 तक पांच दिवसीय नेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह जानकारी जगदंबा स्कूल के संस्थापक पप्पू सिंह चौहान ने दी मेजबानी जगदंबा स्कूल सहयोग करता समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत खारड़ा के ग्राम वासी गण ।





[yop_poll id="10"]