
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर बुधवार, 28/8/2025-: विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर जीपीएम जिले के पेन्ड्रा में मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। धार्मिक विचार-गोष्ठी में वक्ताओं ने विश्व हिन्दू परिषद के मूल भावना तथा सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्वामी प्रपनना आचार्य और विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पेन्ड्रा नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामजी श्रीवास ने प्रेरक उद्बोधन दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि नत्थू प्रसाद गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री प्रकाश साहू ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेश जायसवाल जी रहे। आयोजन के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकारों के द्वारा संगीतमय सुंदरपाठ की प्रस्तुति दी गई। आयोजन का समापन महाआरती, प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सागर पटेल, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू , कशिश साहू, सरोज पवार, सहित अन्य भारत विकास परिषद के कार्यकर्तागण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के स्थानीय नागरिकगण भी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु भक्तगणों ने संगठनात्मक एकता भाईचारे का परिचय दिया।