
रामगढ़:रामगढ़ के कुसुमाहा स्थित संत मोनिका आवासीय विद्यालय से बीते शनिवार बालक 6 वर्षीय अमन सोरेन लापता हो गया था।घटना के पांचवें दिन बुधवार को लापता अमन सोरेन का शव विद्यालय से महज 200 मीटर की दुरी पर बरामद हुआ है।वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही रामगढ़ के सभी मुख्य मार्गो को जाम कर दिया है।जबकि विद्यालय के सभी सामानों को बाहर सड़क पर फेंक दिया गया है।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा है। ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन पर त्वरित कार्रवाई तथा दोषी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
लापता के घटना के दिन बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने केरल गए हुए थे। अमन सोरेन अमडापहाड़ी पंचायत के कुपी गांव का रहने वाला था और वह विद्यालय में नर्सरी का छात्र था। शनिवार की रात विद्यालय के संचालक ने अमन के अभिभावक को फोन कर बताया कि उनका बच्चा विद्यालय में नहीं है। रात से ही परिजन विद्यालय पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन तब तक उसका कोई पता नहीं चल सका था। बच्चों के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर इल्जाम लगाया है कि विद्यालय में काफी संख्या में आदिवासी बच्चों का दाखिला लिया गया है लेकिन सुविधा के नाम पर केवल खाना पूर्ति होती थी।शौचालय नहीं होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को बरसात के दिनों में भी बाहर खेत में शौच करने के लिए भेज दिया जाता था।
ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन पर त्वरित कार्रवाई तथा दोषी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।साथ ही ग्रामीणों ने सीआईडी जाँच व डॉग स्क्वाड की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डॉग स्क्वाड घटनास्थल पर नहीं आ जाता तब तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ श्यामानंद मंडल ग्रामीणों को बार-बार समझाने का प्रयास करते दिखे, इसके बावजूद ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे।संध्या 6:15 मे डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और आवश्यक जाँच मे जुट गई।खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को अग्रेतर कारवाई नहीं करने दिया।7 घंटे से मुख्य मार्ग जाम रहा।मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार,डीएसपी दुमका विजय महतो,एसडीपीओ श्यामानंद मंडल, रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार व भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे।