
सतना : नागौद विधायक नागेन्द्र सिंह के प्रयास से 15 ग्राम पंचायतों के निवासियों के लिए बहु प्रतीक्षित उप लोकसेवा केंद्र जसो का उदघाटन मुख्य अतिथि पशुपतेंद्र सिंह विक्की बाबा ने राजा आनंद प्रताप सिंह जू देव पार्क स्थित भवन किया गया। अध्यक्षता प्रबल सिंह परिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष जसो व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरपंच श्रीमती निशा कुशवाहा रहीं। आज से इस क्षेत्र के निवासियों के लिए अब नागौद लोकसेवा केंद्र जाने की बजाय यहां से निवास, आय एवं जाति प्रमाण पत्र के अलावा प्रमाणित खसरा, जमाबंदी, नक्शा और राजस्व न्यायालय के प्रकरणों की नकल इस केंद्र से मिल सकेंगी। इस लोकार्पण अवसर पर मनीष प्रताप सिंह राव साहब सुरदहा, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, सूर्यनारायण सिंह , शिवनारायण पाण्डेय, सौरभ गर्ग, दीपक अग्रवाल, योगेंद्र शुक्ला संविदाकार, सुनील सिंह कोंडर,के के गौतम पंचायत सचिव, पीयूष सिंह विधायक प्रतिनिधि सहकारिता विभाग, मनीष पाण्डेय , रोशन पाण्डेय के अलावा ग्रामीणजनों की उपस्थिति सराहनीय रही।