
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर जमानिया। सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी पूर्व सैन्यकर्मी संजय श्रीवास्तव, जो जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी है, को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीटर (एचएस) घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी राजनारायण के अनुसार, इस निर्णय के बाद संजय का नाम थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कर लिया गया है। अब सुहवल थाने में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 21 से बढ़कर 22 हो गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए उसकी आपराधिक कुंडली तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है।
6 मुकदमे, 25 हजार का इनाम
आरोपी संजय श्रीवास्तव पर सुहवल और कोतवाली थाने में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। पहला मामला वर्ष 2023 में दर्ज किया गया था। ठगी के इन मामलों में पुलिस अधीक्षक ने ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया था। अप्रैल माह में आरोपी को पुलिस ने फरार रहने के बाद पकड़ा और कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जमानत मिल गई।
जमानिया के सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव को डीएम ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया।
✅ 6 मुकदमे दर्ज
✅ 25 हजार का इनाम
✅ गैंगस्टर एक्ट की तैयारी
👉 अब थाने की टॉप-10 लिस्ट में नाम शामिल।
#Ghazipur #CrimeNews #BreakingNews