[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जिला संवाददाता सुखदेव आजाद

जिला जाजगीर चापा(अकलतरा)
24.08.2025 की रात्रि करीबन 01.00 बजे के थाना अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश दास के घर अंदर घुसकर उसकी मां जो बरामदे में सोई थी आरोपी द्वारा हाथ में हंसिया रखे थे जिसके द्वारा गले में पहने मंगल सूत्र को लूटने की कोशिश कर रहा था तो पीड़िता जाग गई और जोर से चिल्लाने लगी तो उसके घर के परिजन लोग सब उठ गए आरोपी द्वारा हसिया को महिला के गले के पास रखकर उसको जान से मार देने की धमी देते हुये कहने लगा कि मेरे पास आओगे तो उसके गले को काट दूंगा और तुम लोगो को भी मार दंगा कहते हये धमकी दे रहा था जिससे प्रार्थी व उसके भाई पिता जी काफी भयभीत हो गये, प्रार्थी की मां बचने का प्रयास कर भागने लगी तब वह आरोपी द्वारा धक्का देकर भाग रहा था जिले लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा जिसको सूचना थाना अकलतरा पुलिस एवं डायल 112 को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4),351(3),115(2),309(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया है

प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए विजय पाण्डेय IPS पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरी बी एल कोसरिया, सउनि अशोक कश्यप, बी.पी.खाण्डेकर, प्र.आर. अनिल हंसराज का सराहनीय योगदान रहा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!