
महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_: सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र के महुली लैंपस पर खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति और लैम्पस में यूरिया खाद होने के बावजूद किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा है।
दुद्धी क्षेत्र के महुली में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों का सब्र बुधवार को टूट गया। हजारी की संख्या में महिला-पुरुष किसान सड़क पर उतर आए और महुली लैंपस के सामने नेशनल हाईवे-39 पर करीब 1घंटे जाम लगा दिया। अचानक हुए प्रदर्शन से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई।
किसानों का आरोप है कि पिछले दस दिनों से वे लैम्पस का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही। और पदाधिकारियों का कहना है कि बीते कुछ पहले लैम्पस में पहले 100 बोरी इसके बाद 500 बोरी यूरिया खाद आई है, बावजूद इसके किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा था।
इस दौरान विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने दल बल के साथ पहुंच कर भीड़ को शांत कराया और खेल मैदान में किसानों को लाइन में लगवाकर लैंपस अध्यक्ष बुंदेल चौबे एवं ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल,फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव अपनी निगरानी में महुली,फुलवार,के किसानों को 100 _100 टोकन वितरित कराए ।पतरिहा, डुमरा, पोलवा, और करहिया के किसानों को टोकन देकर नंबर से अपनी निगरानी में बंटवाया रहे थे। जो किसान टोकन ले लिए हैं उनको सुबह यूरिया खाद बाटा जाएगा।