
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों पर दिलाया ध्यान
मण्डला न्यूज़– जिले के अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के मण्डला आगमन पर लंबे समय से लंबित नियमितीकरण की मांग को प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री के समक्ष मांगपत्र सौंपकर उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया और जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।
अतिथि शिक्षक परिवार, मंडला जिला अध्यक्ष **पी.डी. खैरवार** ने बताया कि जिलेभर से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक सेमरखापा ठिकरिया स्थित हैलीपैड पर पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों को विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन प्राप्त कर विचार करने का संकेत देते हुए आगे बढ़े।
हालांकि, अतिथि शिक्षकों ने यह भी स्पष्ट किया कि अब केवल सांकेतिक आश्वासन से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जी, जो मण्डला जिले की जनता के बीच दर्जनों विकास की सौगातें देने आए हैं, निश्चित ही अतिथि शिक्षकों जैसे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले वर्ग की समस्याओं और मांगों पर भी ठोस कार्यवाही करेंगे।
ज्ञापन में विशेष रूप से निम्न प्रमुख मांगें शामिल की गईं—
* दो वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 सितंबर 2023 को की गई घोषणा को लागू किया जाए।
* शिक्षा गारंटी गुरुजियों की तरह अतिथि शिक्षकों को भी लाभ दिलाया जाए।
* अधिकतम कार्यानुभवी एवं प्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को बिना किसी शर्त के नियमित किया जाए।
* कार्यानुभवी किन्तु अप्रशिक्षित शिक्षकों को सरकारी खर्च पर प्रशिक्षण देकर नियमित रोजगार प्रदान किया जाए।
* नियमितीकरण तक सम्मानजनक वेतन और 12 माह की निरंतर सेवा अवधि सुनिश्चित की जाए।
* फालेन आउट (कार्य से बाहर हुए) अतिथि शिक्षकों को पुनः कार्य पर बुलाया जाए।
* बिना सुविधाएं उपलब्ध कराए ई-अटेंडेंस को अनिवार्य न किया जाए।
इस मौके पर जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल हुए और अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
——-
✍️ *भवदीय*
पी.डी. खैरवार
जिला अध्यक्ष
अतिथि शिक्षक परिवार, मंडला*