
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कमिश्नर अनिल सुचारी की संवेदनशीलता से जनसुनवाई में आए दृष्टिबाधित रामदयाल अहिरवार का सपना हुआ साकार। सागर जिले के छोटे से गाँव बिलहरा में रहने वाले श्री रामदयाल अहिरवार पिता दृष्टिबाधित हैं। जीवन की कठिनाइयाँ उनके कदमों को बार-बार रोकना चाहती थीं, लेकिन रामदयाल का हौसला हमेशा मजबूत रहा। रामदयाल की चाहत थी कि वह अपना छोटा-सा किराना दुकान खोलकर परिवार का सहारा बनें। लेकिन गरीबी और पैसों की कमी ने उनके इस सपने को अधूरा छोड़ दिया। कई बार प्रयास करने के बाद भी जब रास्ता नहीं मिला, तब वे अपनी पीड़ा लेकर कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई में कमिश्नर के पास पहुंचे। जनसुनवाई में रामदयाल ने पूरी स्थिति बताई। उनकी सच्चाई और हिम्मत से प्रभावित होकर कमिश्नर ने तुरंत समाधान की पहल की। बैंक से 20 हजार रुपये का लोन स्वीकृत कराया गया। यह खबर सुनते ही रामदयाल की आँखों में खुशी के आँसू झलक पड़े।