
युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ. फगेड़िया कमूल एनजीओ को मिला माँ भारती सेवा सम्मान 2025
राजस्थान सीकर जिले के निवासी युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ. एस के फगेड़िया कमूल एनजीओ सीकर को संगम अकादमी कोटा द्वारा माँ भारती सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है । डॉ फगेड़िया को यह सम्मान संगम अकादमी कोटा के निदेशक ओमप्रकाश लववंशी द्वारा डॉ एस के फगेड़िया द्वारा कमूल एनजीओ के राष्ट्रहित एवं समाजसेवा में उत्कर्ष कार्यों के लिए दिया गया है जो कि समाज के लिए गर्व एवं प्रेरणादायक है ।
कमूल एक सहारा संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया के नेतृत्व मे कमूल एनजीओ टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, गौ सेवा, सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं शिक्षा क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों एवं योगदान हेतु यह सम्मान दिया गया है । इस अवसर पर डॉ एस के फगेड़िया ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता पिता सोहन लाल संतोष देवी, पत्नी सुमन एवं टीम मेंबर्स विजयपाल, शिवकरण, विकास, जितेंद, मदन मावलिया, रामसिंह, शैतानाराम जाखड़ को दिया है ।