
सर्प काटने से बुजुर्ग की हुई मौत
रामपुर प्रधान आनंद सिंह पटेल पहुंचे छेरिहा बुजुर्ग राजू यादव की अंतिम यात्रा में हुए शामिल छेरिहा बुजुर्गों में सर्पके काटने बुजुर्ग की हुई मृत्यु बता दें कि राजू यादव को 26.8.2025 लगभग 2:00 बजे सर्प ने काट लिया उनके परिजनो जनों सी एच सी मानिकपर मैं भर्ती कराया गया मानिकपुर में इलाज में कई राहत न मिलने के कारण सोनेपुर जिला अस्पतालक लिए रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान कोई आराम न मिला जिसके चलते पूरे शारीर में जहर फैल गया और राजू यादव पुत्र चुनवाद यादव की मौत हो गई पूरा मामला ग्राम पचायत छेरिहा बुजुर्ग मारकुंडी थाना क्षेत्र चित्रकूट का है
एडिटर नेद्रमणि मिश्र
वन्दे भारत लाइव न्यूज़
जिला चित्रकूट /सतना /मैहर
[yop_poll id="10"]