
*चित्रकूट अमावस्या मेंला गुप्त गोदावरी दर्शन करने आए उड़ीसा से श्रद्धालु श्रीमती स्वप्ना निशा दास पति श्री बैकुंठ प्रसाद दास का वन प्लस मोबाइल मेला क्षेत्र में गुम हो जाने पर गुप्त गोदावरी में ड्यूटी में लगे थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह धुर्वे को सूचना मिलने पर श्रद्धालुओं की मदद हेतु तत्काल हमराही स्टाफ प्रधान आरक्षक ब्रह्म दत्त शुक्ला आरक्षक अनुज सिंह व शिवकुमार यादव को भेज कर मोबाइल को खोज कर सकुशल स्वप्ना निशा दास को सुपुर्द कराया गया* मोबाइल मिलने पर श्रद्धालुओं द्वारा सतना पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।