
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान कल शाम 5थम चुका। सभी दल के प्रत्याशी ने जमकर प्रचार किया। अब सभी उम्मीदवार घर घर पहुचने का प्रयास कर रहे है। उत्तर नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी नीतिन गडकरी तीसरी बार मैदान मे है। वही कांग्रेस ने उनके मुकाबले मे नागपुर के ही विधायक विकास ठाकरे को चुनाव मैदान मे उतारा है। दोनो दल के नेताओ ने जमकर प्रचार किया।अब देखना यह है कि परिणाम किधर जाता है। पहले चरण कलिए कल मतदान सुबह 7से शाम 5बजे तक होगा ।चौनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु पूरी व्यवस्था की गई है।








