[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटे सहित तीन की मौत

कलमेश्वर तहसील के अंतर्गत मालसावंग में हुआ हादसा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 28/8/2025-: कलमेशवर तहसील के धापेवाड़ा क्षेत्र के मालसावंगी में कल बुधवार के दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां खेत पर काम कर रहे लोगों पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें मां बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दूखद घटना की जानकारी मिलने पर नागपुर जिले पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी गुरूवार को धापेवाड़ा गांव पहुंचकर मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात करके उनहें धीरज बंधाया। राजस्व एवं नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने मृतकों के परिवारजनों को यह आश्वासन दिया कि सरकार यथासंभव पीड़ित परिवार जनों को सहायता उपलब्ध करवायेगी। पालक मंत्री जी ने कहा पीड़ित परिजनों को यथासंभव मदद दी जायेगी। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी के साथ जिला कलेक्टर विपिन इटनकर जी सावनेर से विधायक आशीष देशमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि कल बुधवार 27 अगस्त को कलमेश्वर तहसील अंतर्गत धापेवाड़ा के मालसावंगी में दोपहर खेत पर काम कर रहे लोगों पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली के चपेटे में आने से मां बेटे और एक मजदूर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों मे वंदना प्रकाश पाटिल(40 वर्ष), ओमप्रकाश पाटिल( 18 वर्ष), और एक मजदूर रामचंद्र पराते की मौके पर मौत हो थी। गुरूवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री तथा नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी और सावनेर के विधायक आशीष देशमुख ने मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सरकारी सहायता दिए जाने की बात कही।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!